दिल्ली-एनसीआर में पर्दूषण की रोकथाम के लिए मिली नए कानून को मंज़ूरी
केंद्र सरकार ने दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की रोकथाम के लिए नए कानून को मंजूरी दे दी है| इसके तहत इपका को ख़त्म कर उसकी जगह एक नया कमीशन बनाया जाएगा जो प्रदूषण कम करने के क़ानून का क्रियान्वन न करने पर 5 साल तक की सजा और एक करोड़ रूपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है|
केंद्र सरकार द्वारा बुधवार देर रात जारी अध्यादेश कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन नेशनल कैपिटल रीजन एंड एडजारनिंग एरिया 2020 में भूरेलाल के नेतृत्व वाली अथॉरिटी इपका को ख़त्म कर नया कमीशन बनाने की बात कही गई है| कमीशन के तहत तीन सब कमिटियाँ होंगी जन्में एक प्रदूषण के स्त्रोतों की निगरानी और पहचान करेगी|