प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रश्नोत्तर
1.हाल ही में लांच कियागया सोलर पॉवर प्रोजेक्ट 750 मेगावाट कहण स्थितहै ?
उत्तर : उत्तर प्रदेश
2.काकरापार एटॉमिक एनर्जी प्लांट कहाँ स्थित है ?
उत्तर : गुजरात
3.अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए ई- बोर्डिंग सुविधा शुरू करने वाला पहला हवाई अड्डा कोण सा है ?
उत्तर : हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
4.यूरोपीय संघ ने किस वर्ष तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है ?
उत्तर : 2050
5.वह राज्य ,जहाँ स्वास्थय सुविधाओं हेतु अटल अमृत अभियान का संचालन किया जा रहा है ?
उत्तर : पश्चिम बंगाल
6.सूचना के अधिकार नियम 2019 के तहत सूचना आयुक्तों का कार्यकाल कब तक निर्धारित किया गया ?
उत्तर : 3वर्ष
7.कौन से भारतीय प्रोद्योगिक संस्थान के द्वारा एंटी एजिंग यौगिक को विकसित किया गया ?
उत्तर : IIT गुवाहटी
8.देश के प्रथम DST-IIEST सोलर पीवी हब को कहा स्थापित किया गया ?
उत्तर : पश्चिम बंगाल
9.नासा और इसरो द्वारा संयुक्त रूप से सिंथेटिक अपर्चर रडार(NISAR) उपग्रह का प्रक्षेपण कब किया जायेगा ?
उत्तर : वर्ष 2022
10.टेकटोनिक रूप से सक्रिय सिन्धु सिवनी जोन (ISZ) कहाँ स्थित है ?
उत्तर : लद्दाख