सऊदी अरब ने PoK को किया पाकिस्तान के नक़्शे से बाहर

 सऊदी अरब ने PoK को किया पाकिस्तान के नक़्शे से बाहर

सऊदी अरब ने पाकिस्तान द्वारा कब्ज़ा किये गए कश्मीर(PoK) और गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान के नए नक़्शे से हटा दिया है| PoK कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्ज़ा ने बुधवार को ट्वीट करते हुए इस बारे में दावा किया है|

उन्होनें एक तस्वीर भी ट्विटर पर सांझा की है, जिसमें कैप्शन था, “भारत के लिए सऊदी अरब का दीपावली तोहफा-पाकिस्तान के नक़्शे से गिलगित-बाल्टिस्तान और कश्मीर को हटाया|”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़,जानकारी देते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब ने 21-22 नवम्बर को जी-20 शिखर सम्मलेन के आयोजन की अपनी अध्यक्षता के लिए एक 20 रियाल(सऊदी मुद्रा) का बैंकनोट जारी किया| यह बताया गया है कि बैंकनोट पर छपे विश्व मानचित्र में गिलगित-बाल्टिस्तान और कश्मीर को पाकिस्तान के हिस्सों के रूप में नहीं दर्शाया गया है|

संबंधित खबर -