सर्दियों में होंठ फटने की समस्या के लिए घरेलु उपाय

 सर्दियों में होंठ फटने की समस्या के लिए घरेलु उपाय

सर्दी के मौसम कि शुरुआत हो चुकी है और इस मौसम में स्किन का अधिक ध्यान रखना पड़ता है | सर्दियों का असर होंठो पर भी पड़ता है , इस मौसम में होठ फटने कि समस्या आम है | सर्दियों में कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखने से होंठ फटने कि समस्या से बचा जा सकता है |

होठ की मसाज करें

होठ फटने की समस्या से बचे रहने के लिए सर्दियों में अपने होंठो की देसी घी या मलाई से हलके हाथों से मालिश करें |

पोषक तत्व युक्त भोजन करें

शरीर में पोषक तत्व की कमी की वजह से भी होठ फटना की समस्या हो सकती है , इसलिए पोषक तत्व वाला भोजन ही करें |

 लीप बाम का इस्तेमाल करें

सर्दियों में होंठ फटना आम बात है , और इस मौसम में होंठो पर नमी बनाये रखने के लिए लीप बाम लगाना बहुत ज़रूरी होता है | लीप बाम का इस्तेमाल करने से होंठो की नमीं बरकरार रखता है , इससे फटे होंठ ठीक हो जाते हैं |

शरीर में पानी की कमी नहीं होने दे

होंठो को फटने से बचाने के लिए शरीर में पानी कि कमी न होने दें ,नियमित रूप से पानी का सेवन करें |

होंठो को जीभ से न छुए

होंठ पर जीभ न लगाये , ये भी होंठ फटने का एक कारण है | इससे होंठ सुख जाते है , और फटने लगते हैं |

संबंधित खबर -