दुनिया की पहली उड़ने वाली कार को चलाने की मिली मंज़ूरी
डच कंपनी, PAL( पर्सनल एयर लैंड व्हीकल) ने कमर्शियल फ्लाइंग कार PAL-V Liberty की घोषणा की है और यूरोप सरकार ने इसे चलाने की मंजूरी भी दे दी है| इसको बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की पहली फ्लाइंग कार है|
यह कार यूरोपियन रोड कमीशन के ट्रायल में पास हो गयी है और कमीशन ने इसे लाइसेंस प्लेट के साथ चलाने की मंज़ूरी भी दे दी है| हालांकि अभी इसे आसमान में उड़ाने की इजाज़त नहीं मिली है| उड़ाने के लिए इसे पहले यूरोपियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी से मंज़ूरी लेनी होगी| कम्पनी का दावा है कि 2022 तक इसे आसमान में उड़ाने की मंज़ूरी मिल जाएगी|
PAL-V ने 2012 में इस फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप बनाया था और 8 साल बाद 2020 में इसे सड़कों पर दौड़ने की मंजूरी मिली है|मंजूरी से पहले इसे कड़ी सुरक्षा प्रक्रियाओं से गुज़रना पड़ा| फरवरी में इस कार को लेकर कई टेस्ट प्रोग्राम किये गए जिसमें स्पीड, ब्रेक और ध्वनि प्रदूषण जैसे पैमानों को शामिल किया गया|