शराब-गांजा विक्री व पीने की रोकथाम हेतु मुखिया और ग्रामीणों की बड़ी पहल शुरू

 शराब-गांजा विक्री व पीने की रोकथाम हेतु मुखिया और ग्रामीणों की बड़ी पहल शुरू

सदर प्रखंड चूंजका पंचायत में आए दिन शराब और गांजा की बिक्री धड़ल्ले से होने पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद दास ने कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है।

इस बाबत उन्होंने बताया कि उनके पंचायत में इस प्रकार के नशे की लत बड़ों से लेकर युवाओं में बढ़ता ही जा रहा है जिस कारण कोई अप्रिय घटना होती रहती है जिसे लेकर बुद्धिजीवियों ने इसे कई प्रकार के कड़े शर्त के साथ बिल्कुल ही बंद करने का निर्णय बीते दिन मीटिंग कर लिया है।

आपको बता दें मौके पर मो० छोटू मास्टर, राजू दास, रामेश्वर दास, योगेंद्र दास, भोला दास, मनोहर दास, चंदवा मसोमात, राजू हांडी, किशुन दुसाद, उमा देवी, बिछुवा देवी समेत दर्जनों महिला-पुरुष उपस्थित थे।

संबंधित खबर -