राजधानी पटना के सचिवालय में आग लगने से मचा हडकंप, फायर ब्रिगेड कर रही है आग बुझाने का प्रयास

 राजधानी पटना के सचिवालय में आग लगने से मचा हडकंप, फायर ब्रिगेड कर रही है आग बुझाने का प्रयास

पटना स्थित बिहार सचिवालय में आग लग गयी है| या आग ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर में लगी है| बताया जा रहा है कि घंटाघर स्थित ग्रामीण विकास विभाग में बीती रात से ही आग लगी हुई है| गौरतलब है कि मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही है|

ग्रामीण विकास विभाग के कई कमरों से धुआं भी निकल रहा है| हालांकि आग लगने कि वजह का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है| भयंकर आग की लपटों से कई महत्वपूर्ण कागज़ात भी जल गए हैं|

आपको बता दें कि इससे पहले बिहार सचिवालय में दिसंबर 2009 को, सचिवालय के ही स्वास्थ्य विभाग में फरवरी 2016 को और विकास भवन में सितम्बर 2016 को आग लग चुकी है| इस आग में ज़रूरी कागज़ात से भारी फाइलें जल कर राख हो गयी थी|

संबंधित खबर -