बुजुर्ग मरीज के दिमाग से निकला क्रिकेट बॉल से भी बड़ा का फंगस

 बुजुर्ग  मरीज के दिमाग से निकला क्रिकेट बॉल से भी बड़ा का फंगस

Photo Source – GOOGLE

बिहार में कोरोना महामारी के बाद अब ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिन शनिवार को राजधानी पटना के बड़े अस्पताल IGIMS में ब्लैक फंगस से संक्रमित 60 वर्षीय बुजुर्ग अनिल कुमार के दिमाग ऑपरेशन किया।ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टरों ने उनके दिमाग से क्रिकेट बॉल से भी बड़ा ब्लैक फंगस निकाला। इस दौरान बिना आंखों को नुकसान पहुंचाये फंगस को बाहर निकाला गया। करीब तीन यूनिट ब्लड चढ़ाया गया और 100 एमएल से अधिक पस निकाला गया। सर्जरी के बाद मरीज को काफी राहत महसूस हो रही है।

जानिए किन बच्चों को है कोरोना से ज्यादा खतरा

दरअसल, 60 वर्षीय मरीज अनिल कुमार को पिछले कई दिनों से अचानक चक्कर आने और बेहोशी की शिकायत हो रही थी। डॉक्टरों ने उसे आईजीआईएमएस में रेफर किया। जांच में पता चला कि वह ब्लैक फंगस से पीड़ित है। मरीज हाल ही में कोरोना से ठीक हुआ था। फंगस उसके दिमाग तक पहुंच गया था।आईजीआईएमएस ( IGIMS) के न्यूरो सर्जरी विभाग के वरीय सर्जन डॉ. ब्रजेश के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने दिमाग के फंगस को निकाला। इस दौरान उसकी आंख को बचा लिया गया।

बदली टीम इंडिया की कमान, शिखर बनेंगे कप्तान

डॉक्टरों के अनुसार आपको बता दें कि ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की जान सर्जरी करके बचाया जा रहा है। बहुत से मरीज ऐसे है जो गंभीर रूप से ब्लैक फंगस से संक्रमित है। वैसे मरीजों को डॉक्टर सर्जरी के माध्यम से ठीक कर रहे हैं। ऐसे में कई मरीजों को अपना एक आंख भी खोना पड़ रहा है।

संबंधित खबर -