नालंदा में आंगनबाड़ी का खाना खाने से एक बच्ची का तबीयत बिगड़ी, इलाज के दौरान मौत

बिहार के नालंदा जिले के कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के अमरपुरी गांव में सोमवार 23 दिसंबर की शाम एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई I वहीं कुछ बच्चों को इलाज के बाद कल मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई I संदिग्ध परिस्थिति में मौत की घटना के सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया I आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र में खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ी थी उसके बाद ये घटना हुई है I
मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्ची नीतीश जमादार की चार साल की पुत्री क्रांति कुमारी थी I वहीं उनके एक बच्चे की हालत इलाज के बाद अब ठीक है I पिता ने कहा कि उनके दोनों बच्चे (एक बेटा और एक बेटी) बड़की आमर के आंगनबाड़ी केंद्र में जाते हैं I वहीं खाना खाकर दोनों घर लौटे थे I उल्टी होने पर दोनों को निजी अस्पताल में उन्होंने इलाज कराया I सुधार नहीं होने पर वे सदर अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन पहले ही उनकी बच्ची की मौत हो गई I आरोप लगाया कि आंगबाड़ी केंद्र में खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ी थी I उसके बाद मौत हुई है I
आपको बता दें सीडीपीओ ने बताया कि उन्हें मीडिया से ही इस मामले की सूचना मिली है I डॉक्टर ने बताया है कि ठंड या अन्य बीमारी से मौत हो सकती है I जिस केंद्र की बात कही जा रही है वहां 33 बच्चों ने एक साथ खाना खाया था I भाई और बहन को छोड़कर सभी बच्चे स्वस्थ हैं I केंद्र के भोजन पर सवाल उठाना गलत है I आंगनबाड़ी सेविका अर्चना कुमारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि केंद्र में पुलाव बना था I क्रांति और करण के साथ 33 बच्चों को खाना खिलाया गया था. सभी बच्चे ठीक हैं I