मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में काफी संख्या में लोगों ने किया जलाभिषेक, जानें क्या इसका इतिहास  

 मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में काफी संख्या में लोगों ने किया जलाभिषेक, जानें क्या इसका इतिहास  

आज सावन की पहली सोमवारी है और शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए कई जगहों पर देर रात से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई थी I ऐसे में मुजफ्फरपुर स्थित बिहार के प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर में रात से ही लोग लाइन में दिखे I काफी संख्या में भक्तों ने बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक किया I इस दौरान अरघा के द्वारा जलाभिषेक किया गया I पहली सोमवारी होने के चलते अच्छी भीड़ दिखी I

आपको बता दें बिहार के सबसे प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ में हर साल लाखों की संख्या में भक्तों के द्वारा बाबा पर जलार्पण किया जाता है I यहां लोग पहलेजा घाट से गंगा जल लेकर हाजीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर पहुंचते हैं और बाबा का जलाभिषेक करते हैं I भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी की ओर से पूरी व्यवस्था की जाती है I रास्ते में कांवरियों के लिए जगह-जगह आराम करने और सेवा दलों एवं प्रशासन के द्वारा उन्हें पानी, शरबत और अन्य तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं I हर बार की तरह इस बार भी CCTVलगवाई गई है ताकि पूरी नजर रखी जा सके I

बाबा गरीबनाथ का इतिहास –

मंदिर के पुजारी महंत अभिषेक पाठक ने बताया कि इसका इतिहास सौ साल से भी पुराना है I यहां एक बरगद का पेड़ था I कहा जाता है कि पेड़ की कटाई के दौरान बाबा स्वयं प्रकट हुए थे जिसके बाद से यहां उनकी पूजा शुरू हो गई I धीरे-धीरे मंदिर का जीर्णोद्धार होता गया और आज लाखों लोग यहां आते हैं I उन्होंने कहा कि उसी वक्त से उनके पूर्वज यहां पूजा करवाते आ रहे हैं I महंत अभिषेक पाठक ने मंदिर का इतिहास बताया जा गजब का है I

उन्होंने कहा कि एक बार मंदिर में एक व्यक्ति जो बाबा भोलेनाथ का बहुत बड़ा भक्त था वह सोया हुआ था I उसने बेटी की शादी तय कर दी थी लेकिन खर्चों को नहीं जुटा पाने की वजह से वह परेशान था I जब वह सोया था तो उसके सपने में भगवान शिव आए और उन्होंने कहा कि जाओ तुम्हारी बेटी की शादी हो जाएगी I इसके बाद वह व्यक्ति जब अपने घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसके घर में बेटी की शादी से जुड़े सभी सामान आ चुके हैं I भोले के भक्त ने अपनी पत्नी से पूछा कि सामान कहां से आया तो इस पर जवाब मिला कि अपने ही तो भिजवाया है I इसी के बाद से यहां बाबा की पूजा गरीब नाथ के नाम से की जाती है I

संबंधित खबर -