पूर्व CM जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी के सरकारी आवास पर लगी भीषण आग
आज बुधवार के सुबह पूर्व CM जीतन राम मांझी के बेटे मंत्री संतोष मांझी के पटना स्थित सरकारी आवास पर अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई। उसके बाद किसी ने इस घटना की सूचना फायर बिग्रेड टीम को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग सुबह 8 बजे लगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों से मांगी रिपोर्ट, जाने कब होंगे पंचायत चुनाव
बताया जा रहा है कि नीतीश कैबिनेट में एससी-एसटी कल्याण मंत्री के आवास पर से तेजी से आग की लपटें फैलने लगीं। जिस समय आग लगी उस समय मंत्री परिवार सहित आवास के अंदर मौजूद थे। जैसे ही उन्हें आग लगने का पता चला, पूरा परिवार घर से बाहर निकल गया।
आग में लाखों रुपये की नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आगजनी की घटना से आप पास इलाकों में सनसनी फैल गई। मंत्री के सरकारी आवास के पास लोगों की भीड़ इक्ट्ठा लग गई। हालांकि आगजनी में किसी तरह का जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई।
संविदा पर बहाल चालाक सिपाहियों की सेवा होगी समाप्त
वही,आग को घटना के बारे में मंत्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ऐसा हुआ होगा। हमें बाद में ही इसके कारणों का पता चलेगा। अभी आग बुझाई जा रही है।’