गोपालगंज में चलती कार में अचानक लगी आग, सूझबूझ से लोगों ने बचाई अपनी जान
बिहार के गोपालगंज जिले में एक चलती कार में अचानक आग लग गई I देखते-देखते कार पूरी तरह से जल गई I कार में सवार होकर कुछ लोग डॉक्टर के यहां से लौट रहे थे तभी एक चिंगारी निकली और इससे आग लग गई I हालांकि कार में सवार लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं I यह घटना बीते दिन बुधवार की देर शाम की है I
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी के पास एनएच-531 पर हुई है I कार में सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली I सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया I बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभता गांव निवासी विजय महतो अपनी बीमार बेटी का इलाज करा कर गोपालगंज से लौट रहे थे I रास्ते में अचानक यह घटना हो गई I
बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे I समय रहते कार को रोककर सभी उतर गए नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी I गाड़ी में सवार लोगों के उतरने के बाद देखते ही देखते स्विफ्ट डिजायर कार आग का गोला बन गई I एनएच-531 पर आग का गोला देखकर वाहनों की रफ्तार थम गई I आसपास के लोग जुट गए I थावे थाना और फायर स्टेशन गोपालगंज से अग्निशमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका I कार के मालिक सह चाक प्रेमचंद ने बताया कि उन्होंने देखा कि गाड़ी से एक चिंगारी निकल रही है I तो गाड़ी में सवार सभी लोग उतर गए. गाड़ी को साइड में लगा दिया I देखते-देखते कार पूरी तरह जल गई I कहा कि कार में सवार कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है I सभी लोग सुरक्षित हैं I