गोपालगंज में चलती कार में अचानक लगी आग, सूझबूझ से लोगों ने बचाई अपनी जान

 गोपालगंज में चलती कार में अचानक लगी आग, सूझबूझ से लोगों ने बचाई अपनी जान

बिहार के गोपालगंज जिले में एक चलती कार में अचानक आग लग गई I देखते-देखते कार पूरी तरह से जल गई I कार में सवार होकर कुछ लोग डॉक्टर के यहां से लौट रहे थे तभी एक चिंगारी निकली और इससे आग लग गई I हालांकि कार में सवार लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं I यह घटना बीते दिन बुधवार की देर शाम की है I

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के सुंदरपट्टी के पास एनएच-531 पर हुई है I कार में सवार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली I सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया I बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभता गांव निवासी विजय महतो अपनी बीमार बेटी का इलाज करा कर गोपालगंज से लौट रहे थे I रास्ते में अचानक यह घटना हो गई I

बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे I समय रहते कार को रोककर सभी उतर गए नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी I गाड़ी में सवार लोगों के उतरने के बाद देखते ही देखते स्विफ्ट डिजायर कार आग का गोला बन गई I एनएच-531 पर आग का गोला देखकर वाहनों की रफ्तार थम गई I आसपास के लोग जुट गए I थावे थाना और फायर स्टेशन गोपालगंज से अग्निशमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका I कार के मालिक सह चाक प्रेमचंद ने बताया कि उन्होंने देखा कि गाड़ी से एक चिंगारी निकल रही है I तो गाड़ी में सवार सभी लोग उतर गए. गाड़ी को साइड में लगा दिया I देखते-देखते कार पूरी तरह जल गई I कहा कि कार में सवार कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है I सभी लोग सुरक्षित हैं I

संबंधित खबर -