मुजफ्फरपुर में 29 करोड़ से बनाया जाएगा दस बेड का आयुष अस्पताल

 मुजफ्फरपुर में 29 करोड़ से बनाया जाएगा दस बेड का आयुष अस्पताल

मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में दस बेड का आयुष अस्पताल बनाया जाएगा। इसके लिए बिहार सरकार ने 29 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। राज्य आयुष समिति ने अस्पताल का प्रस्ताव पास कर DPR भेज दी है। BMSICL को इसके निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है।

आपको बता दें देसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार दास ने बताया कि आयुष अस्पताल बनाने के लिए पत्र मिल गया है। निर्माण का काम BMSICL को करना है। इस दस बेड के आयुष अस्पताल में आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक डॉक्टर रहेंगे। राज्य आयुष समिति से दिशा-निर्देश प्राप्त हो गया है। समिति ने मुजफ्फरपुर के अलावा 20 अन्य जिले में भी आयुष अस्पताल बनाने का प्रस्ताव पास किया है। 

इसके साथ ही समिति ने बताया आयुष अस्पताल में देसी चिकित्सा विभाग का कार्यालय भी बनाया जाएगा। नए आयुष अस्पताल को मॉडल डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के नाम से जाना जाएगा। समिति ने सदर अस्पताल में अलग आयुष कोषांग बनाने का भी फैसला लिया है। इस आयुष कोषांग में एलोपैथी से इतर लोगों का इलाज आयुष पद्धति से किया जाएगा। इस कोषांग को गठित करने के लिए भी निर्देश पत्र जिले को भेज दिया गया है।

संबंधित खबर -