राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अनोखा अद्भुत अभूतपूर्व आयोजन,  मची भंडारों की धूम

 राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अनोखा अद्भुत अभूतपूर्व आयोजन,  मची भंडारों की धूम

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न पूरे कस्बे में अभूतपूर्व रहा। लोगों ने श्रृद्धा भाव से लगभग तीन दर्जन स्थानों पर भंडारे लगाए और प्रसाद वितरण किया। राहगीरों को, वाहनों को आग्रह पूर्वक रोक रोक कर भोजन प्रसादी ग्रहण कराई गई। कहीं हलवा पूरी बांटीं जा रही थी तो कहीं खीर,गुलदाना, अथवा हलवा । अनेक स्थानों पर तहारी का वितरण किया गया।

आपको बता दें स्याना रोड पर दीपक गुप्ता के प्रतिष्ठान पर तहारी वितरण किया गया। व्यवस्था में दीपक गुप्ता नीरज गुप्ता सुशील कुमार अग्रवाल लवली, आरिफ़ सैफी नितिन गुप्ता चेतन कंसल विजय कंसल शिवकुमार गुप्ता गौरव अग्रवाल एडवोकेट,नमन अग्रवाल राजीव अग्रवाल आदि ने सहयोग किया। स्याना रोड पर ही जयप्रकाश गुप्ता के प्रतिष्ठान पर संकीर्तन कार्यक्रम के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया ।

इस मौके पर प्रमोद कुमार, जयप्रकाश गुप्ता नवनीत कुमार, मुकेश कुमार,अजय गोयल,नितिन गुप्ता, गौरव गोयल, सचिन सैनी आदि मौजूद रहे। बुलंदशहर बस स्टैंड पर प्रेम सैनी ने, चौराहा मेन बाजार पर सुशील गुप्ता ने,स्याना रोड पर देशराज सिंह ने, पवसरा बस स्टैंड के निकट मनोज गुप्ता ने,बीज गोदाम पर जहांगीराबाद रोड पर, तथा जगह जगह पर प्रसाद वितरण किया गया I

संबंधित खबर -