बिहार में आम आदमी पार्टी ने किसान विधेयक के विरोध में मनाया “काला दिवस”

 बिहार में आम आदमी पार्टी ने किसान विधेयक के विरोध में मनाया “काला दिवस”

आम आदमी पार्टी की प्रदेश महिला अध्यक्षा उमा दफ़्तुआर ने किसान विधेयक पारित होने के विरोध में दिनांक 24.09.20(गुरुवार) को पटना में “काला दिवस” मनाया| उमा दफ्तुआर ने कहा, ये किसान बिल असंवैधानिक है| प्रक्रिया यह है कि दोनों सदनों में बिल को पास कराया जाता है| राज्य सभा में सरकार की बहुमत ना होते हुए भी यथा-तथा इस किसान विरोधी बिल को पारित कर दिया गया|

आप नेत्री ने यह भी कहा कि मिनिमम सपोर्ट प्राइज न देकर किसानों को परेशान किया जा रहा है| उन्हें मजबूर किया जा रहा है कि वह अपनी मेहनत से उगाई हुई फसल को कम दाम में बेचे| सरकार का कहना है कि किसान अपनी फसल को दूसरे राज्यों में भी बेच सकते हैं लेकिन किसानों के पास ऐसी कोई सुविधा नहीं पहुंचाई जा रही|

इन्ही सब बातों को रखते हुए, आप आदमी पार्टी किसानों के पक्ष में यह मांग कर रही है कि इस किसान विरोधी विधेयक को वापस ले लिया जाए|   

संबंधित खबर -