Abu Dhabi Mandir:बसंत पंचमी पर PM नरेंद्र मोदी ने किया आबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन 

 Abu Dhabi Mandir:बसंत पंचमी पर PM नरेंद्र मोदी ने किया आबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन 

आबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार हो चुका है I इस्लामिक देश संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी आबू धाबी में यह मंदिर बनकर तैयार हो चुका है I इस मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी यानि बसंत पंचमी के दिन किया गया I

आपको बता दें अबू धबी का ये मंदिर भगवान स्‍वामीनारायण को समर्पित है I इनके साथ-साथ इस मंदिर में सीता-राम, लक्ष्मण जी, हनुमान जी, शिव-पार्वती का विग्रह, राधा-कृष्ण, श्री गणेश, जगन्नाथ स्वामी और भगवान अयप्पा की पूजा की जाएगी I अयोध्या से लेकर आबू धाबी तक प्रभु श्री राम के नारों से गूंजा आबू धाबी I यह मंदिर अरब देशों में सबसे बड़ा मंदिर बताया जा रहा है I इस विशाल मंदिर को बनने में करीब 3 साल का समय लगा I

आबू धाबी का यह भव्य मंदिर 27 एकड़ में बने इस मंदिर की शिल्पकला देखते ही बनती है I बता दें इस मंदिर को राजस्थान के बलुआ गुलाबी पत्थर से बनाया गया है I संगमरमर की नक्काशी है, जिसे राजस्थान और गुजरात के कारीगरों द्वारा 25,000 से अधिक पत्थर के टुकड़ों से तैयार किया गया है I इस मंदिर के दोनों तरफ गंगा और यमुना का पवित्र जल बहता है I मंदिर के दोनों तरफ सरोवर बनाएं गए हैं I इस मंदिर के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री मोदी ने बीएपीएस संस्था के छठे और वर्तमान आधायत्मिक गुरू परम पूजनीय महंत स्वामी महाराज जी का आशीर्वाद लिया I

संबंधित खबर -