मुंबई में AC लोकल ट्रेनों की ‘फीकी’ शुरुआत, रेलवे को भरोसा- बढ़ेगी यात्रियों का संख्या
सेंट्रल रेलवे की तरफ से शुरू की गई लोकल AC ट्रेन सेवा को पहले दिन कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला| हालांकि रेलवे को अभी भरोसा है यह प्रयोग सफल होगा और इस ट्रेन के लिए यात्रियों की संख्या बढ़ेगी| 17 दिसंबर को सीएसएमटी और कल्याण के बीच एसी लोकल ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई थी|
सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पहले दिन भले ही यात्रियों की संख्या कम रही हो लेकिन यात्रियों की संख्या आने वाले दिनों में बढ़ेगी| सेंट्रल रेलवे का कहना है कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह कोरोना महामारी का दौर है| ऐसे में यात्रियों की संख्या पर असर पड़ना सामान्य है|
सेंट्रल रेलवे का कहना है कि कोरोना के चलते यात्राओं को लेकर पाबंदियां अभी भी जारी हैं| आम जनता का बड़ा हिस्सा अभी भी रेल से सफर नहीं कर रहा है| जरूरी सेवाओं में कार्यरत लोग, कैंसर रोगी, महिलाओं और वकीलों को ही रेल से सफर करने की इजाजत है| यह अनुमति भी अलग-अलग समय पर है| ऐसे में पहले दिन एसी लोकल ट्रेनों को कम यात्रियों का मिलना बड़ी बात नहीं है|