हादसा: गेल की पाइपलाइन से गैस रिसाव, 30 फुट ऊपर तक ऊड़ी गैस

 हादसा: गेल की पाइपलाइन से गैस रिसाव, 30 फुट ऊपर तक ऊड़ी गैस

रूकनपुरा के सादिकपुर गांव के समीप रूपसपुर थाना के अंतर्गत गेल की पाइपलाइन में अचानक ही गैस का रिसाव होने से वहां पर भगदड़ मच गयी। पाइपलाईन से करीब 45 मिनट तक गैस का रिसाव होता रहा व रिसाव की वजह से गैस 30 फुट ऊपर तक उड़ा। हादसा की सूचना मिलने पर तीन छोटे सिलिंडरों को लेकर गेल की टीम एक घंटे के बाद पहुंची। वहां पर मजदूरों की मदद से जल्द ही मिट्टी को भर कर गैस रिसाव को बंद कर दिया गया। चाबी के द्वारा गैस के बहाव को लाॅक कर दिया गया। तत्पष्चात् काफी मषक्कत के बाद गैस पाइपलाइन के छेद को बंद किया गया। हालांकि दो घंटे तक गेल की तकनीकी टीम घटनास्थल पर नहीं नजर आये। प्रषासन ने घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की मदद से दोनों ओर से रूकनपुरा पुल के समीप नीचे की सड़क पर आवागमन बंद कराया गया। इस वजह से वहां पर जाम की स्थिती बन गयी।
‘‘इस तरह के हादसे दुबारा नही हो इसके लिए यथासंभव उपाय किये जायेंगें। बेहतर तालमेल के साथ विभिन्न एंजेंसिंयों में काम करने की जरूरत है इस संदर्भ में दिषा निर्देष जारी किए जाएंगें। एजेंसियां निर्माण कार्य एनओसी लेकर ही करें जिससे उन्हें जानकारी रहे कि पाइपलाइन जमीन के अंदर कहां कहां पर है।’’ (डँा चंद्रषेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना)।

संवाददाता, एबी बिहार न्यू

संबंधित खबर -