सगुना मोड़ पर हुई दुर्घटना,दिखी ट्रैफिक पुलिस की सूझबूझ

मंगलवार की शाम सगुना मोड़ पर ईंटों से लदी ट्रैक्टर ने अपना संतुलन खोया जिसके कारण एक गंभीर दुर्घटना हो सकती थी|

लेकिन वक़्त पर ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय लोगों की सूझबूझ ने एक बडे हादसे को टाल दिया|

ट्रैक्टर ने जैसे ही अपना संतुलन खोया वैसे ही सारी ईंटें सड़क पर गिर गयी| आननफानन में सगुना मोड़ के स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस व ट्रैक्टर चालक की मदद करते हुए सारी बिखरी हुई ईंटें सड़क पर से इकठ्ठा की और सड़क जाम नहीं होने दिया|

इस स्थिति को देखकर प्रतीत होता है की हमारी जनता व हमारा प्रबंधन जागरुकता की ओर बढ़ रहा है|
AB BIHAR NEWS