10 लाख किसानों का खुलेगा पोस्ट ऑफिस में खता, सीधे अकाउंट में मिलेगा PM किसान सम्मान निधि योजना का क़िस्त

देश भर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपने किस्त से वंचित किसानों को अब जल्द ही उनका किस्त उनके खातों में डाला जायेगा । जिसके लिए डाकघर के द्वारा इन किसानों का डाकघर में खाता खोला जायेगा। किसान अपने नजदीकी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं। जिससे किसानों का आधार नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से लिंक हो जाएगा।
आपको बता दें किसानों को उनके किस्त मिलने में कोई परेशानी नही होगी। इसे लेकर बिहार परिमंडल पटना के चीफ पोस्टमास्टर जेनरल किशन कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का भुगतान डाक विभाग के माध्यम से विशेष अभियान के तहत आधारित खाता खोल कर किया जाएगा। जिसके तहत किसानों के किस्त का भुगतान किया जाएगा।

चीफ पोस्टमास्टर जेनरल किशन शर्मा ने यह भी बताया कि इसमें बिहार राज्य में तकरीबन 10 लाख खाते खोले जाएंगे। इसके लिए बिहार सरकार के संबंधित शाखा से लाभुकों की लिस्ट ली गई है। जिसका खाता राज्य के विभिन्न इलाकों में खोला जाएगा। जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान सफलता पूर्वक लाभुकों को उनके निवास स्थान पर ही कराया जा सके। इसके लिए बिहार के सभी डाक मंडल प्रमुखों को निर्देश दिया जा चुका है कि आने वाले 15 फरवरी 2023 तक आधार आधारित खाता खोला जाए।