वैशाली जिले के लालगंज में कार्रवाई, तीन दुकाने हुई सील

 वैशाली जिले के लालगंज में कार्रवाई,  तीन दुकाने हुई सील

शहर में कोरोना का प्रकोप चल रहा है. शाम होते सड़कें अंधेरों में डूब जा रही है. उजियारा शमशान घाटों पर ज्यादा है. जिन्दगी गुजारिश रही है कि यह अँधेरा कुछ दिन बर्दाश्त कर लो, तो फिर खुशियों का सूरज जरुर निकलेगा. वैशाली जिले के लालगंज की हकीकत है ये, जहाँ महामारी से बचाव के लिए लोगों को समझाने बुझाने में दिन रात मशक्कत करनी पड़ रही है. लापरवाह लोगों की तस्तरी पर डंडे भी बरसाए जा रहें है तो वही दुकानों को सील भी किया जा रहा है. लेकिन फिर भी लोग सैर सपाटा करने से बाज नहीं आ रहें है.

लालगंज प्रखंड और नगर क्षेत्र में लाकडाउन पालन कराने के लिए लगातार बीडीयो और पुलिस की कार्रवाई जारी है। बिहार सरकार ने lockdown की अवधि को 10 दिन और यानी 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. साथ में जारी कर दी है कुछ नयी गाइडलाइन, गाईडलाईन के मुताबिक सुबह 6 बजे से 10 बजे तक ही जरूरत की सामानों की दुकाने खुली रहेंगी। सुबह से ही प्रखंड कार्यालय की गाड़ी घूम घूम कर माईक से प्रचार कर रही थी कि समय सीमा के बाद दुकाने खुली मिली तो दुकाने सील की जाएंगी।

साथ ही लालगंज पुलिस भी नगर क्षेत्र में सघन  पेट्रोलिंग करती रही।तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी लालगंज पुलक कुमार भी आ गये और फिर क‌ई घंटों तक बाजार में समय सीमा के बाद चोरी छिपे दुकान चला रहे दुकानदारों पर सख्त रवैया अपनाया गया।लालगंज एस एच ओ सी बी शुक्ला और पी एस आई सुनील कुमार के साथ सशस्त्र बलों के साथ कार्रवाई करते हुए तीनपुलवा चौक पर ही तीन दुकानों को सील किया गया।साथ ही पैदल ,बाईक और कार वालों को भी नहीं बख्सा गया।जो भी बिना मास्क के दिखे उनका चालान काटा गया।साथ ही सड़क पर बेमतलब घूमने वालों को डंडे से सेनेटाईज किया गया।

बीडीओ पुलक कुमार ने बताया कि कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए लाकडाउन का पालन कराया जा रहा है।खास कर जो मास्क नहीं पहने हैं उन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और दस बजे के बाद जो भी बिना काम के घूमते नजर आएगा उन्हे दंडित किया जाएगा।आज शुक्रवार के दिन कार्रवाई करते हुए तीनपुलवा पर तीन और गांधी चौक पर एक दुकान को सील किया गया।

संबंधित खबर -