देश में कोरोना के एक्टिव केस 140 दिन में सबसे कम, 24 घंटे में आए 38,353 नए मामले

 देश में कोरोना के एक्टिव केस 140 दिन में सबसे कम, 24 घंटे में आए 38,353 नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले में उतार चढाव जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 353 नए मामले सामने आए। जबकि कोरोना से 497 लोगों की मौत हुई। देश में कोरोना संक्रमण सक्रिय मामले 140 दिन में सबसे कम आया है।
इसके साथ ही में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 3,20,36,511 हो गई और मृतकों की संख्या 4,29,179 है।

सेल sale

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना के 3,46,351 एक्टिव मामले हैं।वही, देश में बीते 24 घंटे में 40,013 कोरोना से ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.45 प्रतिशत हो गया है। देश में मंगलवार तक कुल 48,50,56,507 सैंपलों के कोरोना जांच किए जा चुके हैं। इसमें से 17,77,962 सैंपल की जांच मंगलवार की गई।’

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि देश में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें 11 करोड़ लोग टीके की दोनों खुराकें ले चुके हैं। देश की 8.3 प्रतिशततो जनसंख्या को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।मंत्रालय ने बताया कि अभी भी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास वैक्सीन की 2.25 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध है।

संबंधित खबर -