छठ महापर्व पर शारदा सिन्हा अनुराधा पोडवाल कल्पना के छठ गीतो का जो बरसों से वीडियो देखते आ रहे है। उन 50 गीतो का निर्देशन किया है एक्टर डायरेक्टर दीप श्रेष्ठ ने ।एक मुलाक़ात के क्रम मे दीप श्रेष्ठ ने बताया जो कुछ छठ गीतो के विडीयो मे मैने देख लाया है वह सब मैने मॉ को छठ करते देखा था मै ही माथे पर दौड़ा लेकर गंगा के किनारे छठ घाट जाता था ।छठ मईया के आशीर्वाद और छठ व्रतियों का प्यार से सारे गाने हिट ही नही अजीवन ना भुलने वाला बन पाया। दीप श्रेष्ठ के निर्देशन में बैनर श्रेष्ठ मुविज पर पारम्परिक और अलग हट कर छठ गीतो का विडीयो आया बालु घाटे करेनी नौकरियॉ छठी माई और पटना के पक्की रे सड़कीयॉ । बालु घाटे गाना सोन नदी के मज़दूरों को समर्पित है दीप श्रेष्ठ के बनाये म्यूज़िक एलबम घर घर प्रचलित है चाहे संस्कार गीत हो या छठ गीत ।दीप श्रेष्ठ का कहना है पब्लिक का प्यार सहयोग मिला पर सरकार का सहयोग मुझे आज तक नही मिला ।छठ महापर्व हमारी विरासत है जो लोग छठ महापर्व के गीत संगीत विडीयो के माध्यम से इस विरासत को बचाने मे सहयोग किये हैं सरकार को पुरस्कार देना चाहिए ।

संबंधित खबर -