बिहार पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में आदर्श मतदान केंद्रों की जाएगी स्थापना, आयोग ने जारी किया निर्देश

 बिहार पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में आदर्श मतदान केंद्रों की जाएगी स्थापना,  आयोग ने जारी किया निर्देश

बिहार पंचायत चुनाव कराने के लिए राज्य के सभी जिलों में आदर्श मतदान केंद्रों की स्थापना की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत को अपने-अपने जिले में आदर्श मतदान केंद्रों की स्थापना करने का निर्देश दिया है।

सेल sale

बता दें कि आदर्श मतदान केंद्रों पर आकर्षक सजावट की जाएगी। साथ ही आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया जाएगा। महिला व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष रूप से सुविधाएं दी जाएंगी।

जानकारी के मुताबिक, आयोग ने इसके लिए सभी जिलों को आदर्श मतदान केंद्र स्थल को पहले से ही चिह्नित करने को कहा है ताकि वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके। वही, आदर्श मतदान केंद्र पर तैनात होने वाले मतदानकर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा।

संबंधित खबर -