आदित्य ठाकरे ने ट्विटर प्रोफाइल से हटाया ‘महाराष्ट्र सरकार में मंत्री’ की बात

 आदित्य ठाकरे ने ट्विटर प्रोफाइल से हटाया ‘महाराष्ट्र सरकार में मंत्री’ की बात

महाराष्ट्र उद्धव सरकार में मंत्री रहे आदित्य ठाकरे ने ट्वीटर प्रोफाइल से ‘महाराष्ट्र सरकार में मंत्री’ की बात को हटा लिया है। इसके बाद अटकलो का बाजार गर्म है कि आदित्य ठाकरे सरकार से इस्तीफा देने वाले है क्या। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत केस में आदित्य ठाकरे का नाम सोशल मीडिया पर खूब उछाला जा रहा है। आदित्य ठाकरे और रिया चक्रवर्ती के कनेक्शन की बात सोशल मीडिया पर आ रही है। हालांकि रिया चक्रवर्ती का कहना है कि आदित्य ठाकरे को वह नही जानती है। इसी बीच उद्धव सरकार में पर्यटन और पर्यावरण विभाग का जिम्मा उठाने वाले आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री की बात को हटा दिया है। 


आदित्य ठाकरे का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोषल मीडिया पर आदित्य ठाकरे को लेकर बहुत सारे पोस्ट किए जा रहे है। दूसरी तरफ बीजेपी उद्धव सरकार पर किसी को बचाने की कोशिश करने का आरोप लगा रही है। हांलाकि आदित्य ठाकरे के मुताबिक सरकार की सफलता और बढ़ती लोकप्रियता से परेशान होकर सुशांत केस को लेकर गंदी राजनीति कर रहे है। ठाकरे परिवार को बिना कारण परेशान किया जा रहा है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -