एएफसी ने कहा-क़तर करेगा एशियन चैम्पियंस लीग के सिंगल लेग की मेजबानी

 एएफसी ने कहा-क़तर करेगा एशियन चैम्पियंस लीग के सिंगल लेग की मेजबानी

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच इस साल दोहा में 19 दिसंबर को एशियन चैंपियंस लीग के सिंगल लेग फाइनल की मेजबानी कतर करेगा।

दुनियाभर में अन्य दूसरे खेलों की तरह ही महामारी की वजह से मार्च में एशियन चैंपियंस लीग को स्थगित कर दिया गया था। जब खेल पिछले महीने फिर से शुरू हुआ तो महाद्वीप के शीर्ष क्लब टूर्नामेंट में पश्चिम क्षेत्र के मैचों को कतर में स्थानांतरित कर दिया गया और एएफसी ने पूर्वी क्षेत्र के सभी बाकी मैचों को मलेशिया से कतर में स्थानांतरित कर दिया। पूर्वी क्षेत्र के मैच 18 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच होंगे। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि दोहा को मेजबानी के अधिकार भी प्रदान किए गए।  .

बयान में कहा गया है, ‘एएफसी अब दो आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी जिसमें से एक 2022 एशिया कप की है तो वहीं दूसरी 2024 एएफसी अंडर-23 एशिया कप के लिए। वहीं, एएफसी ने बताया है कि उसने फुटसल चैंपियनशिप कुवैत-2020 को अब 2021 तक स्थगित करने का फैसला किया है। एएफसी ने कहा, ‘यह फैसला कुवैत में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए सभी टीमों, हितधारकों की सुरक्षा और स्वास्थ को ध्यान में रखकर लिया गया है।’ टूर्नामेंट की अगली तारीखें और बाकी मुद्दों पर जानकारी आने वाले समय में साझा कर दी जाएंगी।

संबंधित खबर -