2 साल बाद सोनपुर मेले की धूम, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया उद्धघाटन
बिहार के सारण जिले के मशहूर सोनपुर मेले की शुभारंभ हो चुकी है। उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव ने रविवार को सोनपुर मेले का उद्घाटन किया। दो साल बाद इस बार सोनपुर मेला लग रहा है। थिएटर देखने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी भी है कि प्रशासन की ओर से इस साल तीन थियेटर चलाने की अनुमति मिली है।
आपको बता दें सोनपुर मेला 7 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम,एडवेंचर स्पोर्ट्स, वॉटर स्पोर्ट्स और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सोनपुर मेले में देस-विदेश से लाखों लोग आने वाले हैं। इसको देखते हुए सुरक्षा और आपातकाली स्थिति से निपटने के लिए मेला स्थल पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को दीप जलाकर सोनपुर मेले की विधिवत रूप से शुभारंभ की। उन्होंने कहा कि अगर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव स्वस्थ होते तो वे खुद उद्घाटन कार्यक्रम में आते। इस कार्यक्रम में राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, मंत्री जितेंद्र कुमार राय, मंत्री सुमित सिंह, मंत्री आलोक मेहता समेत अन्य नेता मौजूद रहे।