आखिर मनीष कश्यप को बेउर जेल प्रशासन क्यों नहीं रखना चाहती है? कश्यप के ने बताया कारण

 आखिर मनीष कश्यप को बेउर जेल प्रशासन क्यों नहीं रखना चाहती है? कश्यप के ने बताया कारण

यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और उसका वीडियो वायरल का आरोप है। इसे लेकर तमिलनाडु पुलिस ने तमिलनाडु में मनीष कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज है I कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को तमिलनाडु से बिहार पहुंचे यूट्यूब पर मनीष कश्यप को बेतिया के न्यायालय में सुनवाई के लिए पेश किया गया। बेतिया के न्यायालय में उसके सुनवाई के बाद मनीष कश्यप को बेउर जेल भेज दिया गया, जहां जेल प्रशासन में पहले तो उन्हें रखने से इंकार कर दिया।

बताया जा रहा काफी जद्दोजहद के बाद एक रात के लिए जेल प्रशासन ने मनीष कश्यप को पटना के बेउर जेल में रखने को राजी हुई। जेल प्रशासन का कहना है कि आखिर वह अपने बेऊर जेल में मनीष कश्यप को क्यों रखें, जबकि न्यायालय का आदेश बेतिया के जेल में रखने का है। इस बात को लेकर मनीष कश्यप के भाई ने उनके सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें मनीष कश्यप के सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि न्यायालय के आदेश के बावजूद भी जेल प्रशासन मनीष कश्यप को दिन भर एक जेल से दूसरे जेल घुमाते रहे। आखिर उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है।

आपको बता दें सोमवार को एक मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिहार के बेतिया लाया गया और न्यायालय में पेश किया गया। देर शाम न्यायालय के आदेश पर मनीष कश्यप को पटना के बेउर जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप को सुरक्षा के दृष्टि से पटना के बेउर जेल में रात्रि विश्राम के लिए रखा गया है। इस मामले को लेकर पटना के पूरे जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार का कहना है कि एक रात के लिए मनीष कश्यप को पटना के बेऊर जेल में रखा गया है।

संबंधित खबर -