कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके के बाद अब लगेगी बूस्टर डोज, दूसरी डोज और बूस्टर डोज में इतना रहेगा अंतर
भारत में कोरोना के कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके के बाद अब बूस्टर डोज लगाई जाएगी। कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज और बूस्टर डोज में करीब 9 से 12 महीने का अंतराल तय हो सकता है। सूत्रों ने इसकी जानकारी आज रविवार को दी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार देर रात ऐलान किया था कि देश में 15 से 18 साल के बच्चों को 3 जनवरी से कोरोना टीका दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, बता दें कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके की तीसरी खुराक और बूस्टर डोज के बीच समय के अंतराल अभी तय नहीं हुआ गई। फिलहाल समय अंतराल तय करने पर अभी विचार-विमर्श किया जा रहा है।उम्मीद है कि जल्द ही इसपर आखिरी फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों को 10 जनवरी से बूस्टर डोज दी जाएगी।
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह ऐलान ऐसे समय में किए है जब देश में ओमिक्रॉन के वैरिएंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मोदी ने यह भी कहा कि 60 साल से अधिक उम्र वाले उन बुजुर्गों को भी डॉक्टर की सलाह पर बूस्टर डोज दी जाएगी, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। उनके लिए भी बूस्टर डोज की शुरुआत 10 जनवरी से ही की जाएगी। बूस्टर डोज का मतलब, टीके की तीसरी खुराक।