दरभंगा के बाद अब मुजफ्फरपुर कलेक्ट्रेट परिसर में मिली शराब की खाली बोतलें

 दरभंगा के बाद अब मुजफ्फरपुर कलेक्ट्रेट परिसर में मिली शराब की खाली बोतलें

बिहार में अगर कहीं से शराब या शराब की बोतलें बरामद की जा रही हैं, तो ये तय करना बेहद कठिन हो जा रहा है कि इसका जिम्मेदार कौन है. ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर जिला समाहरणालय परिसर से सामने आया है, जहां से शराब की चार खाली बोतलें बरामद की गई हैं.

कलेक्ट्रेट से शराब की बोतलें मिलने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया है और जांच की जा रही है. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर आस-पास के जगहों में भी जांच कर रही है. सब इंस्पेक्टर अमर राज ने बताया कि कल तक सबकुछ सामान्य था. किसी ने रात में ये बोतल यहां रखी है.

यह भी पढ़ें: भारत माला प्रोजेक्ट से अब हो जायेगा बिहार का कायाकल्प

पुलिस ने शराब की चार खाली बोतलों को बरामद किया है. पुलिस ने परिसर से 180ml की 4 खाली बोतलें बरामद की. मुजफ्फरपुर समाहरणालय में स्थित धरना स्थल के पास ये बोतले मिली है. यह जगह डीएम कार्यालय और एसएसपी कार्यालय के बीच में स्थित है.

संबंधित खबर -