बिहार में पांच माह बाद एक बार फिर सर्वाधिक 864 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी

 बिहार में पांच माह बाद एक बार फिर सर्वाधिक 864 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी

पिछले 24 घंटे में 245 कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए जबकि 67033 सैंपल की कोरोना जांच की गयी और एक कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 3560 सक्रिय मरीज हैं जिनका चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 98.08 फीसदी रही।  



पटना में सर्वाधिक 372 नए संक्रमित मिलें
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार पटना में सर्वाधिक 372 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। वहीं, बेगूसराय में 19, भागलपुर में 46, दरभंगा में 17, गया में 19, जहानाबाद में 60, मुंगेर में 25, मुजफ्फरपुर में 34, पूर्णियां में 11, रोहतास में 10, सहरसा में 14, सारण में 14, सीवान में 12, सुपौल में 16, वैशाली में 25, पश्चिमी चंपारण में 23 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। शेष जिलों में 10 से कम नए संक्रमितों की पहचान की गई।  

अबतक 2,63,233 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं 
विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 2 करोड़ 39 लाख 56 हजार 593 सैंपल की कोरोना जांच की जा चुकी है। राज्य में अबतक 2,68,377 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है और इनमें से 2,63,233 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अबतक 1583 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 
 

पिछले छह दिनों में 11 गुणा से अधिक नये कोरोना संक्रमित मिले

राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या – 3560

एक नजर 
तिथि       नये संक्रमित मिले

30 मार्च     74 
31 मार्च     259
01 अप्रैल    488
02 अप्रैल    662 
03 अप्रैल    836 
04 अप्रैल    864 

संबंधित खबर -