पटना में ग्रेजुएट चायवाली, आत्मनिर्भर चाय वाली के बाद अब मुजफ्फरपुर में खुला कैदी चाय वाला

अगर आप बिहार में रहते है तो अभी बिहार में कई अलग अलग तरह का चाय का दुकान खुल गया है। जैसे में पटना ग्रेजुएट, आत्मनिर्भर चाय वाली सहित कई चाय के दूकान खुल चूका है I इसके अलावा अब मुजफ्फरपुर में आप एक अलग तरीका से चाय पी सकते है।

मुजफ्फरपुर में एक शानदार चाय का दूकान खुला है। यह चाय का दूकान का नाम कैदी चाय वाला के नाम से जाना जाता है। इस दूकान में आप जेल में बैठ कर चाय पी सकते है। आपको बता दें इस चाय के दूकान को दो भाइयो ने शुरू की है। एक भाई ने MBA कर के इस चाय की दुकान को शुरू किया जहाँ पर जेल के थीम के साथ इस दुकान को शुरू किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि यह चाय का दूकान बहुत ही खाश है। और लोग इस चाय के दूकान में खूब पहुंच रहे है। अगर आप भी इस दूकान में जाना कहते है तो एक बार जरूर जाइये और वहां जेल के अन्दर बैठ कर चाय का मजा लीजिए I