बेल पर छूटकर फिर शराब के ‘धंधे’ में लगे अपराधियों की रद्द होगी जमानत
बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू करवाने के लिए पुलिस मुख्यालय अलर्ट मोड पर है. शराब तस्करों पर नकेल कसने के साथ-साथ इसके पूरे नेटवर्क और डिलीवरी सिस्टम को अस्थाई रूप से ध्वस्त करने पर योजना तैयार की जा रही है. इसके लिए मुख्यालय ने एक सूची तैयार की है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने जिलावार शराब के कारोबारियों के अलावा सभी कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: आ गया अब Magic Tea, चाय पीजिये और कप को खा जाइए
पुलिस मुख्यालय के अनुसार ज्यादातर मामलों में पुलिस को मिल रही सूचना के मुताबिक कुख्यात अपराधी भी अब शराब की तस्करी में जुट गए हैं. जिन पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है. कहीं ना कहीं इस बार शराब तस्करी नेटवर्क को अस्थाई रूप से ध्वस्त करने पर फोकस पुलिस मुख्यालय द्वारा किया जा रहा है. रात के समय स्लम बस्तियों के अलावे होटल, ढाबा पर सभी थानों द्वारा छापेमारी की जा रही है.