लोकसभा चुनाव के बाद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को ‘मेरे मुख्यमंत्री’ कहकर किया सम्बोधित
लोकसभा चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के सीएम नीतीश कुमार को लेकर नजरिए बदले हुए हैं I सीएम नीतीश कुमार को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए आज मंगलवार को चिराग पासवान के सुर बदले हुए दिखे I उन्होंने सीएम नीतीश को (मेरे मुख्यमंत्री) कह कर संबोधित किया I बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले तक नीतीश कुमार को वह कोसते नहीं थकते थे, लेकिन अब तारीफ करते नहीं थक रहे हैं I
वही तेजश्वी यादव के पोस्ट पर मीडिया ने जब चिराग पासवान ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) इतने मजबूत इच्छाशक्ति वाले व्यक्ति हैं कि जो उन्हें जानता है वो ऐसा कभी नहीं बोलेगा I चिराग पासवान ने कहा कि ‘मैंने बार-बार कहा है कि उनकी (नीतीश कुमार) नीतियों से, उनकी सोच से, उनकी रणनीतियों से आप सहमति और असहमति दर्ज करा सकते हैं, लेकिन कोई मेरे मुख्यमंत्री को कंट्रोल करें…यह मुझे नहीं लगता कि मेरे मुख्यमंत्री की कार्यशैली को जो भी दशकों से देख रहा होगा वह इस बात से कभी सहमत होगा I विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है I व्यक्तिगत आरोप, व्यक्तिगत टिप्पणी विपक्ष के पास यही बाकी रह गया है I
इसके अलावा सीएम नीतीश को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग यह सपना देख रहे हैं उन लोगों को शायद इस बात की जानकारी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में आगामी 2025 का चुनाव एनडीए का गठबंधन लड़ने जा रहा है I आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को जेल भेजवाने तक की बात की थी I कहा था कि नल जल योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ है I आज वही नीतीश कुमार के लिए चिराग ‘मेरे मुख्यमंत्री’ कह रहे हैं I इस बयान के बाद बिहार के सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है I