पूर्वोत्तर भारत के बाद अब दिल्ली में भी भूकंप के झटके

 पूर्वोत्तर भारत के बाद अब दिल्ली में भी भूकंप के झटके

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में दोपहर 12:02 बजे भूकंप (Delhi Earthquake) आया था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.1 मापी गई. हालांकि, इससे किसी तरह की जान-माल की हानि की खबर नहीं है.

भूकंप के चलते पूरे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोग डर के मारे घरों से बाहर सड़कों पर निकल आए. लोगों के चहरे पर भूंकप को लेकर दहशत दिख रही थी.दरअशल, दिल्ली में इन दिनों भूकंप के झटके बढ़ गए हैं. बीते 31 मई को भी दिल्ली वासियों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे. तब दिल्ली में रात को भूकंप आया था.

मुजफ्फरपुर में आभूषण व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

रात को 9:54 पर लोगों को कंपन महसूस हुई. भूकंप का केंद्र नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रोहिणी इलाक़े को बताया गया था. वहीं इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.4 मापी गई है. जानकारों की मानें तो ये एक कम तीव्रता का भूकंप था.

इसका केंद्र ज़मीन के 8 किलोमीटर अंदर था. इससे किसी जानमाल के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं थी. नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में ख़बर मिलने और भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए थे.

देश के इस जगह पर फिर आया भूकंप का झटका, हिली धरती

संबंधित खबर -