दिल्ली से लौटने के बाद CM नीतीश कुमार ने कहा आप लोग टेंशन मत लीजिए, सब कुछ ठीक…

 दिल्ली से लौटने के बाद CM नीतीश कुमार ने कहा आप लोग टेंशन मत लीजिए, सब कुछ ठीक…

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के दाब वापस पटना पहुंच चुके है I उनके साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी गए थे I बह भी वापस आ गए है I पटना पहुंचते ही नीतीश कुमार ने मीडिया से बाबातचीत में कहा कि आप लोग चिंता मत कीजिए, सब कुछ ठीक हो रहा है I उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मालूम है कि मुलाकात हमारी हुई है I कोई नई बात नहीं है I सब लोग जानते हैं I बैठकर बातचीत कर चुके हैं I

इसके आगे नीतीश कुमार ने कहा हम लोग का प्रयास एकजुटता का है और सब लोगों ने अपना स्टेटमेंट दे दिया है I हम गए, बहुत पार्टियों से बातचीत हुई है और बाकी अन्य पार्टियों के साथ चर्चा हो रही है I इसके बाद एकजुट होना है इस पर निर्णय लिया जाएगा I उसी में हम लगे हुए हैं I सब लोगों से जो बातचीत हुई है, सब लोगों ने अपना स्टेटमेंट दिया ही है I एक पक्ष में सब लोग बोल रहे हैं I

आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 अप्रैल (मंगलवार) को दिल्ली गए थे I अगले दिन 12 अप्रैल यानी बुधवार को राहुल गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उन्होंने मुलाकात की थी I इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसके बाद नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी I राहुल गांधी ने कल (बुधवार) स्टेटमेंट दिया था कि यूपीए में सबका स्वागत है, लेकिन अभी भी कई पार्टियां हैं जिनका स्टैंड अलग है I

संबंधित खबर -