स्टीव स्मिथ के शतक के बाद बोले आकाश चोपड़ा, ‘इनका आधार कार्ड बनवाइए प्लीज’
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने बेहद शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 66 गेंदों में 105 रनों की आतिशी पारी खेली,जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाने में कामयाब रही। स्मिथ के अलावा कप्तान आरोन फिंच ने भी ऑस्ट्रेलिया की
तरफ से शतक जड़ा और 114 रन बनाए। जवाब में भारत की टीम हार्दिक पांड्या (90) और शिखर धवन (74) की बढ़िया पारी के बावजूद 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 308 रन ही बना सकी। स्मिथ की पारी से आकाश चोपड़ा काफी प्रभावित दिखे और उन्होंने उनका आधार कार्ड बनवाने की सलाह दे डाली।
स्टीव स्मिथ ने अपनी 105 रनों की पारी में 11 चौके और 4 लंबे छक्के लगाए। उन्होंने फिंच के साथ दूसरे विकेट के लिए 108 रनों की पार्टनरशिप की और टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचाया। स्मिथ की बेहतरीन पारी के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने ट्विटर पर उनके लिए लिखा, ‘स्मिथ को भारत से बहुत प्यार है तो ऐसे में उनको नागरिकता दे देनी चाहिए। इनका आधार कार्ड बनवाइए प्लीज। अशुभ संकेत पूरे टूर के लिए।’ स्टीव स्मिथ के क्रीज पर आने से पहले डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 156 रन जोड़े, जिसके चलते स्मिथ को खुलकर खेलने की आजादी मिल सकी।
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n