केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद मणिपुर के अलग-अलग जगहों से लोगों ने 140 हथियारों को लौटाया

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद मणिपुर के अलग-अलग जगहों से लोगों ने 140 हथियारों को लौटाया

मणिपुर में पिछले महीने शुरू हुई हिंसा धीरे-धीरे अब कम होती नजर आ रही है I केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद मणिपुर के अलग-अलग जगहों से लोगों ने 140 हथियारों को लौटा दिया है I शाह ने मणिपुर दौरे के दौरान हथियारों को सरेंडर करने की अपील की थी I

मणिपुर पुलिस ने बताया कि सरेंडर किए गए 140 हथियारों में एसएलआर 29, कार्बाइन, एके, इंसास राइफल, इंसास एलएमजी, .303 राइफल, 9 एमएम पिस्टल, .32 पिस्टल, एम16 राइफल, स्मोक गन और आंसू गैस, स्थानीय निर्मित पिस्तौल, स्टन गन, संशोधित राइफल, जेवीपी और जेवीपी ग्रेनेड लांचर शामिल हैं I

आपको बता दें अमित शाह ने अपने दौरे के दौरान कहा था अगर सरेंडर नहीं किया तो एक्शन लिया जाएगा I उन्होंने तीन दिनों तक हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया था I राज्य के कैबिनेट मंत्रियों समेत हर समुदाय के साथ उनकी बैठक हुई थी I इसके साथ ही गृहमंत्री ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी I उन्होंने कहा, “अफवाहों पर कतई ध्यान न दें I अब राज्य में स्थिति ठीक है I” उनके इस बयान के बाद लोगों ने बड़ी संख्या में हथियार सरेंडर किए I

संबंधित खबर -