आतंकियों के गिरफ्तारी के बाद : रेलवे ट्रैक समेत अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर निशाना बनाने का अंदेशा को लेकर RPF ने 13 जिलों में जारी किया अलर्ट
दिल्ली पुलिस द्वारा हाल ही में गिरफ्तार आतंकियों के मंसूबों का खुलासा होने के बाद बिहार में अलर्ट जारी किया है।रेलवे ट्रैक समेत अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निशाना बनाने का अंदेशा को देखते हुए RPF ने उत्तर बिहार के 13 जिलों को अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं उत्तर बिहार में पड़ने वाले दो रेल पुलिस जिला को भी विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है। आरपीएफ की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद इन जिलों में खासी चौकसी बरती जा रही है।
इसके अलावा समस्तीपुर RPF के मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा इस संबंध में समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, मधुबनी, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया जिलों के SSP अैर SP को पत्र लिखा है। बता दें कि इसमें दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकियों के ISI एजेंट होने की आशंका जताई गई है। गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ में देश के विभिन्न जगहों पर पुल-पुलिया, रेलवे ट्रैक और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आरडीएक्स से धमाका कर सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने और जानमाल की बड़ी क्षति पहुंचाने की मंशा उजागर हुई है। इसे देखते हुए सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की जरूरत है।
आपको बता दें कि रेल पुलिस और जिलों के एसपी से अपने स्तर पर विशेष निगरानी में सुरक्षा इंतजामों के लिए अधीनस्थ अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश देने का अनुरोध RPF द्वारा किया गया है। आतंकी मंसूबे को लेकर दी गई हिदायत को लेकर इन जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है। महत्वपूर्ण पुल-पुलिया, रेलवे ट्रैक और रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी पुलिस गश्त बढ़ाई गई है और लगातार निगरानी के इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार इन जिलों में इसके लिए एसपी के स्तर से आदेश जारी किया गया है।