दरभंगा जिले में पिता के निधन के बाद, शव को देख रोते- रोते बिजली के खंभे को लिया पकड़, करेंट लगने से हुई मौत

 दरभंगा जिले में पिता के निधन के बाद, शव को देख रोते- रोते बिजली के खंभे को लिया पकड़,  करेंट लगने से हुई मौत

बिहार के दरभंगा जिले में पिता के मौत के बाद रोता हुआ पुत्र बिजली के खंभे का सहारा लिया। जैसे ही वह खंभे को पकड़ा, उसमें करेंट दौड़ गई और मौत हो गई। यह घटना जिले के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत आजमनगर मुहल्ले से जुड़ा है जहां एक ह्रदय विदारक घटना में पिता के निधन के बाद पुत्र की भी मौत हो गई। एक ही दिन में हुए दो मौत से पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा छा गया है।

बता दें कि 18 साल के नवयुवक रंजन के पिता मोहन महतो की मौत अस्पताल में बीमारी के कारण हो गई थी। मोहन महतो का शव घर पर लाया गया था। जिसके बाद परिवारवाले उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर ही रहे थे कि रंजन की भी मौत करेंट लगने से हो गई। एक साथ घर में दो-दो मौत के बाद मोहल्ले में मातम छा हुआ है। वहीं परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का तैयारी कर रहा है।मौके पर पहुंची विश्विद्यालय थाने के पुलिस के अधिकारी एके झा ने बताया कि लोगों ने बिजली के करेंट लगने से युवक की मौत की जानकारी दी. युवक की मौत करेंट लगने से हुई है। इनके पिता की भी मौत आज ही बीमारी से हुई थी और दाह संस्कार की तैयारी चल रही थी तभी यह घटना हो गयी। अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

संबंधित खबर -