जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने BJP के सरपंच और उनकी पत्नी की हत्या के बाद, अब सुरक्षाबलों पर हमला

जम्मू – कश्मीर में बीते दिन सोमवार को अनंतनाग में बीजेपी के सरपंच और उनकी पत्नी की हत्या के बाद आतंकियों ने आज मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। जिसमें एक जवान जख्मी हो गया। आतंकियों का दुस्साहस फिर से बढ़ता दिख रहा है।

बता दें कि आतंकियों ने शोपियां जिले के जैनापुरा इलाके में CRPF की टीम पर फायरिंग कर दी।जानकारी के अनुसार, आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल अजय कुमार घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। फिलहाल आतंकी इलाके से भागने न पाएं इसके लिए घेराबंदी कर दी गई है और तलाश की जा रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को अनंतनाग के लाल चौक पर आतंकियों ने दिनदहाड़े गोलियां बरसा कर बीजेपी से जुड़े सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या कर दी थी। उसके बाद दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। अब तक उस घटना में शामिल आतंकियों की धरपकड़ नहीं हो सकी है।