पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद अब कई सवाल, नीतीश के मंत्री ने दिया जवाब, कहा….
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को लेकर पटना में शुक्रवार को बैठक हुई I इस बैठक में कांग्रेस समेत कई दलों ने भाग लिया I विपक्षी दलों की बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ क्या साझा उम्मीदवार उतारने पर कोई चर्चा हुई? जब यह सवाल नीतीश के खास मंत्री जमा खान से पूछा गया तो वह जवाब नहीं दे पाए I इससे यही लग रहा कि विपक्षी दलों की बैठक में चर्चा इन मुद्दों पर नहीं हुई I
आपको बता दें सीएम नीतीश कुमार के खास माने जाने वाले बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि पहली बार विपक्षी दलों की इतनी बड़ी महाबैठक हुई है I नीतीश के कहने पर सब आए I अभी यह तय हुआ है कि विपक्ष एकजुट होकर लड़ेगा I नीतीश के यूपीए संयोजक बनने के सवाल पर कहा कि उनकी बड़ी भूमिका विपक्ष की ओर से रहेगी वही विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं I
वहीं विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है I उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का किसी ने नोटिस नहीं लिया I अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी में फ़र्क क्या रहा है? उन्होंने कहा कि आप भी उसी तरह से तानाशाही चला रहे हैं कि हमारा जो कहना है, उसे पहले लीजिए I नरेंद्र मोदी द्वारा वही अंदाज़ था उनका इसीलिए सब लोगों ने उनका नोटिस नहीं लिया I