शुरूआती संबोधन के बाद विजय सिन्हा ने स्पीकर पद से दिया इस्तीफा..खुद पर लगे आरोपो को सिरे से किया खारिज

 शुरूआती संबोधन के बाद विजय सिन्हा ने स्पीकर पद से दिया इस्तीफा..खुद पर लगे आरोपो को सिरे से किया खारिज

बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने आज बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा में भारी हंगामे को देखते हुए  सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महेश्वर हजारी को कक्ष में जाकर बधाई दी। 

वही, इस्तीफा देने के साथ ही विजय सिन्हा ने डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी के बदले नरेंद्र नारायण यादव का नाम लिया कि सदन की कार्यवाही आगे वो संचालित करेंगे। इसको लेकर विवाद हो गया है क्योंकि नियमानुसार स्पीकर नहीं तो डिप्टी स्पीकर को सदन की कार्यवाही को संचालित करते हैं। 

आपको बता दें अभी महेश्वर हजारी विधानसभा के उपाध्यक्ष हैं। बिहार में नीतीश सरकार के विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले CBI ने कथित लैंड फॉर जॉब स्कैम में दो RJD सांसदों, MLC समेत कई नेताओं के घर CBI ने छापेमारी की है। सिर्फ बिहार में ही नही देशभर में  कुल 25 ठिकानों पर छापेमारी CBI की छापेमारी चला रही है । पटना के अलावा गुरुग्राम के मॉल में भी छापेमारी की जा रही है।

संबंधित खबर -