बिहार में शराबबंदी के बाद कितने लोगों ने शराब पीना छोड़ा? CM नीतीश कुमार ने पता लगाने का दिया आदेश

 बिहार में शराबबंदी के बाद कितने लोगों ने शराब पीना छोड़ा? CM नीतीश कुमार ने पता लगाने का दिया आदेश

बिहार में शराबबंदी के बाद कितने लोगों ने शराब पीना छोड़ा है। इसका अध्ययन किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों पता लगाने का आदेश दिया है। नीतीश कुमार ने कहा पहले कराये गये आकलन से पता चला था कि एक करोड़ 64 लाख लोगों ने शराबबंदी के बाद शराब पीनी छोड़ दी है। फिर से इसका आकलन करायें कि अब इनकी संख्या कितनी बढ़ी है।

CM नीतीश कुमार ने बीते दिन सोमवार को एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में शराबबंदी के क्रियान्वयन से संबंधित हाई लेवल मीटिंग की और कई निर्देश दिये। शराब के खिलाफ उन्होंने कहा ड्रोन, मोटर बोट, स्वान दस्ता आदि की मदद से छापेमारी कार्य को योजनाबद्ध ढंग से अंजाम देते रहें, ताकि कोई भी धंधेबाज बच नहीं पाये। थानों द्वारा शराबबंदी को लेकर की जा रही कार्रवाई का निरंतर मॉनिटरिंग करते रहें।

इसके साथ ही उन्होंने गड़बड़ी करने वाले सरकारी अधिकारी और कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। आपको बता दें सीएम ने पदाधिकारियों से कहा कि राजधानी पटना में शराबबंदी के क्रियान्वयन पर विशेष नजर रखें। शराब पीनेवाले एवं शराब बेचने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग यह मानते हैं कि शराब बुरी चीज है। कई दूसरे राज्यों के लोग भी अपने-अपने राज्यों में शराबबंदी चाहते हैं। बिहार में शराबबंदी का क्रियान्वयन सफल तरीके से किया जा रहा है।

संबंधित खबर -