5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद नीतीश कुमार उछला नाम, कहा – कांग्रेस की हार हुई है, गठबंधन की नही
देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद एक बार फिर से नीतीश को I.N.D.I.A. गठबंधन का नेतृत्व सौंपे जाने की मांग शुरू हो गई है I JDU के नेताओं ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताना शुरू कर दिया है I इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि उन्हें गठबंधन की तरफ से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया जाए I विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में मिली हार का कारण I.N.D.I.A. गठबंधन नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी है I कांग्रेस ने गठबंधन में शामिल दलों की अनदेखी की है I ऐसे में नेताओं के तेवर साफ नजर आ रहे हैं I
आपको बता दें JDU के मंत्री और वरिष्ठ नेता मदन सहनी ने कहा कि, नीतीश PM मटेरियल हैं. I.N.D.I.A. गठबंधन में उनको PM उम्मीदवार बनाया जाए I अगर ऐसा हुआ तो लोक सभा चुनाव में I.N.D.I.A. गठबंधन को बहुत लाभ होगा I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीतीश टककर दे सकते हैं I उनका लंबा अनुभव है I मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान में जो हार हुई है, वह कांग्रेस की हार है I I.N.D.I.A. गठबंधन की हार नहीं है I हार के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है I 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने गठबंधन के दलों की अनदेखी की I गठबंधन के दलों की उपेक्षा की गयी I सब मिल जुलकर लड़ते I
उन्होंने कहा कि सब एकजुट रहते तो चुनावी नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आते I अभी भी मौका है I लोकसभा चुनाव के लिए सभी एकजुट हो जाएं I नीतीश का नाम आगे किया जाए तो सबसे अच्छा रहेगा I नीतीश को सर्दी खांसी है I बीमार हैं I JDU के मंत्री और वरिष्ठ नेता मदन सहनी ने कहा कि, मेडिकल बुलेटिन जारी करने की कोई जरुरत नहीं है I RJD के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि, हम लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार देश का नेतृत्व करें I बिहार वासियों के लिए इससे बड़ी खुशी और क्या होगी I