विश्वविद्यालय को नैक ग्रेड आने के बाद कुलपति की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
दरभंगा: ललित मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को नैक का बी प्लस प्लस ग्रेड आने के बाद आईक्यूएसी कोर कमिटी एवं एसिस्ट कमिटी की कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें कुलसचिव डा अजय कुमार पंडित, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो ए के बच्चन, विधि पदाधिकारी डा सोनी सिंह तथा कुलपति के निजी सचिव सैयद मो जमाल अशरफ आदि भी उपस्थित थे।बैठक में कुलपति ने नैक पीयर टीम की रिपोर्ट के आलोक में अगले चक्र के लिए रोड मैप तैयार कर उस पर अभी से ही अमल शुरू करने का सुझाव दिया।
उन्होंने सभी सदस्यों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पूरी टीम के परिश्रम एवं प्रतिबद्धता का ही परिणाम है कि विश्वविद्यालय को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया। बिहार के परंपरागत विश्वविद्यालयों में बी प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त करने वाला हमारा विश्वविद्यालय प्रथम है। कुलपति ने कहा कि नैक की तैयारी एक सतत् प्रक्रिया है, जिसके लिए लगातार 5 वर्षों तक काम करने की जरूरत होती है। अतः आप सभी लोग अगले चक्र में इससे भी बेहतर ग्रेड पाने के लिए अभी से ही अपने-अपने कामों में लग जाएं।
कुलपति ने आइक्यूएसी निदेशक डा मो ज्या हैदर, कोर कमेटी के सदस्य- प्रो बी एस झा, डा अवनि रंजन सिंह, प्रो अशोक कुमार मेहता तथा डा दिवाकर झा, आइक्यूएसी एसिस्ट कमेटी के सदस्य अमृत कुमार झा, पी भंजन, डा सुशोभन बनिक, डा अभिषेक राय, डा प्राची मरवाहा, डा अमिताभ कुमार, गंगेश कुमार झा, डा बिन्दु चौहान, डा संकेत कुमार झा तथा डा लक्ष्मी कुमारी के साथ ही आइक्यूएसी के कर्मी सचिन्द्र शर्मा, गणेश कुमार पासवान, रजनी कुमारी तथा संजय कुमार महतो आदि को भी बुके से सम्मानित किया। बैठक के प्रारंभ में आइक्यूएसी निदेशक डा मो ज्या हैदर ने बुके से कुलपति एवं कुलसचिव का स्वागत किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डा दिवाकर झा ने किया।
बैठक से पूर्व कुलपति कार्यालय में मखाना- माला, पुष्पमाला तथा बुके आदि से विश्वविद्यालय के डीन, विभागाध्यक्ष, पदाधिकारी, अवकाश प्राप्त शिक्षक, छात्र नेता तथा कर्मचारी आदि के साथ ही कुलानुशासक एवं खेल पदाधिकारी प्रो अजयनाथ झा, परीक्षा नियंत्रक डा आनंद मोहन मिश्र, आइक्यूएसी निदेशक डा मो ज्या हैदर, प्रो बी बी एल दास, डा दिव्या रानी हंसदा, प्रो दमन कुमार झा, मोहम्मद इकबाल, केशव कुमार तथा उप परीक्षा नियंत्रक डा मनोज कुमार आदि ने कुलपति को बेहतर नैक ग्रेड हेतु बधाई दी।