बिहार में वायरल फीवर के बाद अब डेंगू ने लोगों की बढ़ाई चिंता, पिछले 3 दिन में डेंगू से पीड़ित मिले 16 मरीज

 बिहार में वायरल फीवर के बाद अब डेंगू ने लोगों की बढ़ाई चिंता, पिछले 3 दिन में डेंगू से पीड़ित मिले 16 मरीज

बिहार में वायरल फीवर के बाद अब डेंगू ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। शहर के कई इलाकों में जलजमाव और गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के कारण डेंगू से पीड़ित मरीज भी मिलने लगे हैं। पिछले 3 दिनों में 16 डेंगू पीड़ितों की रिपोर्ट सिविल सर्जन कार्यालय को भेजी गई है। डेंगू से पीड़ित 3 मरीज आईजीआईएमस (IGIMS) में भर्ती हैं। साथ ही शहर के कई निजी अस्पतालों में भी डेंगू पीड़ित मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं।

डेंगू का प्रकोप शहर के गुलजारबाग, दरियापुर, दानापुर, चैलीटाल, बैरिया, महेंद्रू, अगमकुआं, सिपारा आदि क्षेत्रों में है। सिविल सर्जन कार्यालय को इस महीने के पिछले बारह दिनों में अलग-अलग अस्पतालों से 28 मरीज मिले हैं।वही, आईजीआईएमएस मेडिसिन विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि ओपीडी में डेंगू के मरीज हाल के दिनों में बढ़े हैं। तीन मरीज को भर्ती किया गया है।

इसी प्रकार से पीएमसीएच (PMCH) और अन्य निजी अस्पतालों की ओपीडी में भी डेंगू के मरीज आने लगे हैं। आपको बता दें कि वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ने और खासकर बच्चों के पीड़ित होने पर प्रशासन भी सतर्क हो गया है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने ऐसे इलाकों में सर्वे कर पीड़ित बच्चों की जानकारी मांगी है। सिविल सर्जन से उन्होंने पता लगाने को कहा है कि पटना के कौन-कौन ऐसे इलाके हैं, जहां वायरल बुखार का सबसे अधिक प्रकोप है।

संबंधित खबर -