कैलिफोर्निया में लगी आग,प्रशांत महासागर धुंए की चपेट में

 कैलिफोर्निया में लगी आग,प्रशांत महासागर धुंए की चपेट में

कैलिफोर्निया में तबाही मचाने वाली आग का ज़हरीला धुंआ अब प्रशांत महासागर के वातावरण में घुल गया है| नासा ने अपने सैटलाईट के ज़रिये पता लगाया कि यह धुआं अमेरिका से हज़ारों मील दूर यूरोप तक का सफ़र तय कर के अब प्रशांत महासागर में पसर रहा है|

भारत पर नहीं होगा इसका सीधा असर भारत पर इसका सीधा असर नहीं दिखने वाला| गौरतलब है कि इस धुंए में पीएम 2.5 की बहुत अधिक मात्रा है जो सेहत के लिए हानिकारक होती है| नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाईट सेंटर के वैज्ञानिक रेयान स्तौफर का कहना है कि ऊंची आग बड़ी चिमनी की तरह काम करती है जो जमीन के करीब फैले हुए धुंए को बहुत ऊंचाई तक पहुंचा देती है,जिसे जेट स्ट्रीम कहते हैं|

आग के धुंए ने वातावरण में ऊंचाई तक पहुँचने की पुरानी सीमाओं को तोड़ दिया है| कैलिफोर्निया में लगी आग के धुंए ने पूर्वी तट को पूरा घेर लिया था जो देश को उत्तरी प्रशांत महासागर से जोडती है| लगातार फ़ैल रही आग ओरेगन के शहरों में तबाही ला रही है|

AB BIHAR NEWS ” सच कि तलाश , सच्ची खबर “

संबंधित खबर -