अग्निपथ योजना :एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती परीक्षा को लेकर बिहार में अलर्ट जारी

अग्निपथ योजना के तहत एयरफोर्स में अग्निवीरों की भर्ती लिए 24 से 30 जुलाई को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर बिहार में अलर्ट जारी की गई है I साथी ही रेलवे स्टेशनों, BJP समेत अन्य पार्टियों के दफ्तरों और अन्य सरकारी बिल्डिंगों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।
आपको बता दें पिछले महीने अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार में जमकर बवाल हुआ था, इस कारण भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती परीक्षा को लेकर बिहार के सभी जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पटना-भागलपुर समेत 5 जिलों में एयरफोर्स परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं।
पुलिस मुख्यालय ने इन जिलों के अधिकारियों को पत्र लिखकर परीक्षा के दौरान विशेष सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। एयरफोर्स परीक्षा के दौरान रेलवे प्रॉपर्टी और राजनीतिक दलों के दफ्तरों की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाएगा। साथ ही प्रमुख सरकारी प्रतिष्ठानों के आसपास अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया जाएगा।