साइकिल से वोट देने पहुंचे कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार

 साइकिल से वोट देने पहुंचे कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार

विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान बुधवार को हो रहा है| इस दौरान वोट देने के लिए बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार साइकिल चलाकर बूथ तक पहुंचे| प्रेम कुमार ने गया के स्वराजपुरी रोड स्थित जीरादेई भवन में बूथ संख्या 120पर मतदान किया|

कृषि मंत्री ने मतदान केंद्र में जाने से पहले मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया| इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी,पुत्र व कई समर्थक मौजूद थें| सोशल डिसटैन्सिंग का पालन करते हुए प्रेम कुमार ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था और हाथों में दस्ताने पहन रखे थे|

इस दौरान कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि गया के लोगों का एक बार फिर से उन्हें आशीर्वाद मिलेगा| इस बार वे 2 गुना ज्यादा बहुमत से चुनाव जीतेंगे| उन्होनें कहा कि पूरे बिहार में प्रथम फेज के 71 सीटों पर सभी एनडीए प्रत्याशियों की जीत होगी क्योंकि जनता ने विकास का मन बना लिया है| एनडीए सरकार में विकास के व्यापक कार्य हुए हैं|



संबंधित खबर -